नई दिल्लीःआईसीसी अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों का परचम लहरा रहा है. पहले आईसीसी वनडे गेंदबाज रैंकिंग में सिराज मोहम्मद ने पहले स्थान पर कब्जा किया. तो आईसीसी मेंस टी20 क्रिटेटर ऑफ द ईयर 2022 का ताज भारत के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के सिर सजा है. इसके अलावा भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी पहले स्थान पर पहुंच चुकी है. वहीं, अब एक और भारतीय खिलाड़ी ने धमाका मचाकर देश का नाम रोशन किया है.
भारतीय महिला टीम की स्टार तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को साल 2022 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के रूप में आईसीसी ने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब दिया है. अवॉर्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन और इंग्लैंड की एलिस केप्सी और भारतीय टीम की यास्तिका भाटिया को भी नाम भी नॉमिनेट किया गया था. रेणुका ने 2022 में वनडे और टी20 मिलाकर कुल 40 विकेट झटके थे. वनडे में रेणुका ने 14.88 की औसत से 18 विकेट झटके थे. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 4.62 का था. वहीं, टी20 में रेणुका ने 23.95 की औसत से 22 विकेट झटके. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.50 का था. यह रेणुका का लिमिटेड ओवर्स मैचों का आंकड़ा है. करियर की बात करें तो रेणुका ने 7 वनडे में 18 और 25 टी-20 मैचों में 23 विकेट हासिल किए हैं. वनडे में 28 रन देकर चार और टी-20 में 10 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है