दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कार्लोस ब्रैथवेट ने कोलकाता के ईडन गार्डन के नाम पर अपनी बेटी का नामकरण किया - कार्लोस ब्रैथवेट

33 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी बेटी के नामकरण की घोषणा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया और खुलासा किया कि उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन के नाम पर अपनी बेटी का नाम ईडन रोज रखा है, जो उसके क्रिकेटिंग करियर का सबसे यादगार स्थल था.

'Remember the name': Carlos Brathwaite names his daughter after Kolkata's Eden Gardens
'Remember the name': Carlos Brathwaite names his daughter after Kolkata's Eden Gardens

By

Published : Feb 9, 2022, 6:56 PM IST

नई दिल्ली:वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट ने अपनी बेटी का नाम प्रतिष्ठित ईडन गार्डन के नाम पर रखा है, जहां उन्होंने 2016 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के गेंदबाज बेन स्टोक्स को लगातार चार छक्के लगाकर खिताब जीता था.

33 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी बेटी के नामकरण की घोषणा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया और खुलासा किया कि उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन के नाम पर अपनी बेटी का नाम ईडन रोज रखा है, जो उसके क्रिकेटिंग करियर का सबसे यादगार स्थल था.

ब्रैथवेट ने अपनी बेटी की कुछ तस्वीरें कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर साझा कीं.

ये भी पढ़ें-जुड़वां बच्चों की मां बनी दीपिका 4 साल बाद स्क्वाश कोर्ट पर करेंगी वापसी

ब्रैथवेट ने लिखा, "नाम याद रखें ईडन रोज ब्रैथवेट. उन्होंने इस मौके पर अपनी बेटी से कहा कि आप इंतजार के लायक थे, आप खूबसूरत है. डैडी ने आपको पूरे दिल से प्यार करने का वादा किया है."

पत्नी की प्रशंसा करते हुए ब्रैथवेट ने कहा, "आप एक मजबूत और बेहद खूबसूरत पत्नी हैं और मुझे पता है कि आप एक अच्छी मां साबित होंगी. मैं आप दोनों से बेहद प्यार करता हूं."

राष्ट्रीय टीम में ब्रैथवेट ने अगस्त 2019 में भारत में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. ब्रेथवेट, जो दिल्ली, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और बिग बैश लीग की ओर से सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा रहे हैं, उनको आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के लिए भी शॉर्टलिस्ट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details