दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Watch Video : क्रिकेट में शुरू हुआ रेड कार्ड का इस्तेमाल, इस क्रिकेटर को मिला पहला रेड कार्ड - CPL T20

आमतौर पर आपने फुटबॉल और हॉकी में रेड कार्ड का इस्तेमाल होते हुए देखा होगा. लेकिन अब क्रिकेट में भी रेड कार्ड का इस्तेमाल होना शुरू हो गया है. वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण रेड कार्ड मिलने के बाद मैदान से बाहर जाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

Red card in Cricket
क्रिकेट रेड कार्ड

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 8:52 PM IST

बैसेटेरे (सेंट किट्स) :अनुभवी ऑफ स्पिनर सुनील नारायण अपनी टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए सीपीएल मैच में ओवर-रेट उल्लंघन के लिए लाल कार्ड दिखाए जाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए.

क्रिकेट में रेड कार्ड! जी, हां आपने सही पढ़ा... क्रिकेट में स्लो ओवर रेट की वजह से पहली बार रेड कार्ड दिखाया गया. यह कार्ड सीपीएल टी-20 लीग में आया. सीपीएल-2023 में आयोजकों ने धीमी ओवर गति से निपटने के लिए नए नियम लागू किए, जिसके कारण खेल बहुत देर से समाप्त हुए. इसमें कहा गया है, 'अगर कोई फील्डिंग टीम अपना 18वां ओवर निर्धारित समय से ज्यादा देर तक शुरू करती है तो उन्हें तीस गज के घेरे के अंदर एक अतिरिक्त फील्डर लाना होगा'.

राइडर्स ने आखिरी तीन ओवर्स में स्लो बॉलिंग की थी और टीम जरूरी ओवर रेट से पीछे थी. इस वजह से अंपायर ने टीम को 19वें ओवर के बाद रेड कार्ड दिखाया. राइडर्स के कप्तान पोलार्ड ने स्पिनर सुनील नारायण को आखिरी ओवर में मैदान से बाहर भेज दिया. आखिरी ओवर में टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ ही फील्डिंग की. इस तरह नारायण क्रिकेट में रेड कॉर्ड मिलने वाले पहले खिलाड़ी बने.

पैट्रियट्स ने सीमित 20 ओवर में 178 रन बनाए. ट्रिनबागो ने 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट से जीत हासिल की लेकिन पोलार्ड रेड कार्ड के फैसले से प्रभावित नहीं हुए.

पोलार्ड ने रेड कार्ड रूल को कहा- 'हास्यास्पद'
पोलार्ड ने मैच खत्म होने के बाद कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, यह हर किसी द्वारा की गई कड़ी मेहनत को बर्बाद कर देगा. हम प्यादों की तरह हैं और हम वही करेंगे जो हमसे कहा जाएगा. हम जितनी तेजी से खेल सकते हैं खेलेंगे. अगर आपको इस तरह के टूर्नामेंट में 30-45 सेकंड के लिए दंडित किया जाता है, तो यह बिल्कुल हास्यास्पद है'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details