बैसेटेरे (सेंट किट्स) :अनुभवी ऑफ स्पिनर सुनील नारायण अपनी टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए सीपीएल मैच में ओवर-रेट उल्लंघन के लिए लाल कार्ड दिखाए जाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए.
क्रिकेट में रेड कार्ड! जी, हां आपने सही पढ़ा... क्रिकेट में स्लो ओवर रेट की वजह से पहली बार रेड कार्ड दिखाया गया. यह कार्ड सीपीएल टी-20 लीग में आया. सीपीएल-2023 में आयोजकों ने धीमी ओवर गति से निपटने के लिए नए नियम लागू किए, जिसके कारण खेल बहुत देर से समाप्त हुए. इसमें कहा गया है, 'अगर कोई फील्डिंग टीम अपना 18वां ओवर निर्धारित समय से ज्यादा देर तक शुरू करती है तो उन्हें तीस गज के घेरे के अंदर एक अतिरिक्त फील्डर लाना होगा'.
राइडर्स ने आखिरी तीन ओवर्स में स्लो बॉलिंग की थी और टीम जरूरी ओवर रेट से पीछे थी. इस वजह से अंपायर ने टीम को 19वें ओवर के बाद रेड कार्ड दिखाया. राइडर्स के कप्तान पोलार्ड ने स्पिनर सुनील नारायण को आखिरी ओवर में मैदान से बाहर भेज दिया. आखिरी ओवर में टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ ही फील्डिंग की. इस तरह नारायण क्रिकेट में रेड कॉर्ड मिलने वाले पहले खिलाड़ी बने.