नई दिल्ली :वनडे क्रिकेट में बहुत कम ऐसा होता है कि कोई बल्लेबाज लगातार तीन मैचों में शून्य पर आउट हो जाय. आमतौर पर टॉप व मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों से यह उम्मीद तो नहीं ही लगायी जाती है. जब भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वन डे मैच में भी जब पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए तो सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लोग भड़ास निकालने लगे. लेकिन उनको यह बात नहीं मालूम कि ऐसा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के साथ भी हो चुका है.
टीम इंडिया के ओवरऑल खेल के रिकॉर्ड की बात करें तो सूर्यकुमार यादव से पहले ऐसा ही 1994 में सचिन तेंदुलकर के साथ हो चुका है. जब वह लगातार तीन वनडे मैचों में शून्य पर आउट होने का काम कर चुके हैं. इतना ही नहीं निचले क्रम में बैटिंग करने वाले अनिल कुंबले 1996 में, ज़हीर खान 2003-04 में, ईशांत शर्मा 2010-11 में और जसप्रीत बुमराह 2017-19 में लगातार तीन वनडे मैचों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटने वालों में शामिल हैं.
चेन्नई में खेले गए मैच में एकबार फिर शून्य पर आउट होते ही लगातार तीसरी बार एकदिवसीय श्रृंखला में गोल्डन डक बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए. सूर्यकुमार ने ऐसा करके एक अवांछित रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह एकदिवसीय श्रृंखला के सभी मैचों में पहली गेंद पर आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
आपको याद होगा कि बुधवार को सूर्यकुमार को बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन ने चेन्नई में बोल्ड कर दिया था. इसके पहले 2 मैचों में मिचेल स्टार्क ने सूर्यकुमार को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया था.