दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इस मामले में कोहली ने द्रविड़ को तो रोहित ने सौरव को पछाड़ा, जानिए एक ही मैच में कैसे आगे निकले दोनों खिलाड़ी - सौरव गांगुली

विराट कोहली व रोहित शर्मा ने एक साथ खेलते हुए टीम के लिए कई रिकॉर्ड बनाए हैं. दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेली गयी अपनी दमदार पारियों के बदौलत दो दिग्गजों को पछाड़ा है...

Record of Virat Kohli and Rohit Sharma
विराट कोहली व रोहित शर्मा

By

Published : Jul 22, 2023, 12:11 PM IST

नई दिल्ली : विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेली गयी दमदार पारियों के कारण एक और कीर्तिमान की ओर बढ़ चले हैं. इस मामले में कोहली ने राहुल द्रविड़ तो रोहित ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ते हुए अपने टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड में एक और कीर्तिमान की ओर आगे बढ़ते दिखायी दिए.

भारतीय टेस्ट टीम की रीढ़ कहे जाने वाले इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत के बाहर विदेशी पिचों पर 50 रन से अधिक वाली पारियों के कीर्तिमान में दो दिग्गजों को पीछे छोड़ा. अपने रनों में इजाफा करते हुए विराट कोहली जहां अपनी टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए, तो वहीं रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली को पछाड़ते हुए अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाया.

विराट कोहली व रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

विदेशी पिचों पर सबसे अधिक बार 50 रन से अधिक का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने यह कारनामा 96 बार कर दिखाया है, जबकि पांच बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर विराट कोहली और तीसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ है. वहीं चौथे स्थान पर रोहित शर्मा तो पांचवें स्थान पर सौरव गांगुली शामिल हैं.

आपको बता दें कि विराट कोहली ने यह कारनामा 88 बार किया है, जबकि राहुल द्रविड़ के खाते में यह उपलब्धि 87 बार आयी है. अगर कप्तान रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने सौरव गांगुली के द्वारा 59 बार खेली गई 50 रन से अधिक की पारियों को पछाड़ते हुए आगे निकल गए हैं. दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 80 रनों की पारी खेली तो वह सौरव गांगुली से आगे निकल गए. रोहित शर्मा ने विदेशी पिचों पर 50 से अधिक रनों का एक और स्कोर खड़ा करके सौरव गांगुली (59 बार) को पीछे छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें..

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details