दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WPL 2023 : ऑस्ट्रेलिया के बेन सॉयर RCB के मुख्य कोच नियुक्त, 5 मार्च को पहला मुकाबला - बेन सॉयर आरसीबी के मुख्य कोच नियुक्त

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने WPL 2023 में ऑस्ट्रेलिया के बेन सॉयर को मुख्य कोच नियुक्त किया है. डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन 4 मार्च को शुरू होगा. आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत 5 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी.

ben sawyer appointed head coach of RCB
बेन सॉयर आरसीबी के मुख्य कोच नियुक्त

By

Published : Feb 15, 2023, 4:39 PM IST

बेंगलुरूःन्यूजीलैंड महिला टीम के वर्तमान कोच ऑस्ट्रेलिया के बेन सॉयर को अगले महीने होने वाली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. सॉयर द हंड्रेड में बर्मिंघम फीनिक्स के वर्तमान कोच भी हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं के सहायक कोच होने के अलावा महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में सिडनी सिक्सर्स के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया है. आरसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने टीम के ट्विटर हैंडल पर डाले वीडियो में कहा कि सॉयर ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन विश्व कप जीते हैं. उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के साथ बीबीएल खिताब भी जीता है. उनकी टीम ने द हंड्रेड के फाइनल में भी जगह बनाई.

हेसन ने कहा कि वह 20 से अधिक सालों से महिला क्रिकेट से जुड़े हैं और महिलाओं के खेल व खिलाड़ियों को अच्छी तरह से जानते हैं. वह नीलामी से पहले हमारी तैयारियों में भी शामिल रहे हैं. सॉयर की सहायता मालोरन रंगराजन (असिसटेंट कोच और स्काउटिंग प्रमुख), वीआर वनिता (स्काउट और फील्डिंग कोच) और आरएक्स मुरली (बल्लेबाजी कोच) होंगे. टूर्नामेंट के लिए टीम मैनेजर डॉ. हरिनी होंगी जबकि नवनीता गौतम (हेड एथलेटिक थेरेपिस्ट), हुजेफा तालिब (स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच), सब्यसाची साहू (मुख्य फिजियो) और सौम्यदीप पायने (हेड ऑफ ऑपरेशन) अन्य सहायक कर्मचारी हैं.

इससे पहले आरसीबी ने बुधवार को ही दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को मुंबई में 4 से 26 मार्च तक होने वाले डब्ल्यूपीएल के लिए टीम का मार्गदर्शक नियुक्त किया है. आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत 5 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगा. इससे पहले, सोमवार को, बैंगलोर स्थित फ्रेंचाइजी ने सुपरस्टार्स से भरी एक टीम का अधिग्रहण किया, जिसमें पहले डब्ल्यूपीएल नीलामी में ऐतिहासिक रूप से स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी बनी थीं. मंधाना के अलावा, फ्रेंचाइजी की स्टार-स्टडेड लाइन-अप में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिसे पेरी और मध्यम तेज गेंदबाज मेगन शुट्ट, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, अंडर 19 स्टार ऋचा घोष और दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर डेन वान नीकेर्क शामिल हैं.
(इनपुटः पीटीआई)

ये भी पढ़ेंःSania Mirza in WPL 2023 : टेनिस के बाद क्रिकेट में नजर आएंगी सानिया मिर्जा, RCB ने दी बड़ी जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details