दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Matthew Kuhneman : जडेजा की दरियादिली, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर को सिखाए भारत में बॉलिंग के 'गुर' ! - ऑस्ट्रेलिया के स्पिन बॉलर मैथ्यू कुहनेमैन

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाद मैथ्यू कुहनेमैन स्वदेश लौट चुके हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि भारतीय ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा ने उन्हें कुछ शानदार गुर सिखाएं हैं.

Matthew Kuhneman
मैथ्यू कुहनेमैन

By

Published : Mar 15, 2023, 5:49 PM IST

नई दिल्लीः भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन का कहना है कि उन्हें स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से इस कौशल को लेकर 'कुछ शानदार गुर' सीखने को मिले हैं. कुहनेमैन ने कहा कि जडेजा ने अपना वादा निभाया और रविवार को अहमदाबाद में चौथा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ रहने के साथ भारत के सीरीज 2-1 से जीतने के बाद 15 मिनट तक प्रत्येक पहलू पर बात की.

'फॉक्स क्रिकेट' ने कुहनेमैन के हवाले से कहा कि संभवत: 15 मिनट तक जडेजा मुझे कुछ शानदार गुर सिखा रहे थे. हमने हर चीज के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उन्होंने अगली बार उपमहाद्वीप में आने के लिए मुझे कुछ अच्छे टिप्स दिए और साथ ही स्वदेश के लिए भी कुछ गुर सिखाए. क्वीन्सलैंड के इस 26 वर्षीय स्पिनर को लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन के विकल्प के रूप में लाया गया था जो दिल्ली में दूसरे टेस्ट से पूर्व अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए थे.

स्वेपसन के उपलब्ध होने पर इस अनुभवहीन स्पिनर को अक्सर क्वीन्सलैंड की टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है और वह 13 मैच में 34.80 के औसत से 35 विकेट ही ले पाए हैं. लेकिन उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू के दौरान प्रभावित किया जिसके बाद उन्हें भारत दौरे के लिए बुलाया गया और कुहनेमैन ने निराश नहीं करते हुए तीन टेस्ट मैच में नौ विकेट लिए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को इंदौर में तीसरा टेस्ट जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पारी में पहली बार पांच विकेट सहित कुल 6 विकेट चटकाए.

यह ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन थे जिन्होंने अहमदाबाद टेस्ट के बाद कुहनेमैन और जडेजा के बीच बातचीत की व्यवस्था की थी. कुहनेमैन ने कहा कि नाथन लियोन ने इसकी व्यवस्था करने में भी मदद की. उन्होंने कहा कि जडेजा टॉड मर्फी, लियोन और मेरे से प्रभावित थे इसलिए उनसे यह जानकर वास्तव में अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि वह बहुत अच्छे थे और किसी भी समय संपर्क करने के लिए कहा. उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम पर एक संदेश भी भेजा जो मुझे बहुत अच्छा लगा है.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंःIndia VS Australia : इन खिलाड़ियों की जगह पक्की, शुभमन व ईशान में से किसी एक को मिलेगा मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details