नई दिल्ली: टीम इंडिया को 10 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच डरबन में खेलना है. इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका को भारत के एक खिलाड़ी से डर लगने लगा है. टीम इंडिया का ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले के अलावा मैदान पर अपनी फुर्तीली फील्डिंग से भी विरोधियों के होश उड़ा देता है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के हरफनमौला प्लेयर रविंद्र जडेजा हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे से पहले अपने धमाकेदार खेल का राज खोला है, जिसे सुन विरोधी भी चिंता में पड़ा जाएंगे.
कैसे करते हैं जडेजा अभ्यास
इस सीरीज से पहले जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग को लेकर बात की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में जडेजा ने कहा है कि,'टीम को मुझसे जो जरूरत होती है वो मैं टीम को देता हूं. एक ऑलराउंड के तौर पर बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंगा का मेरा रूटीन यहीं रहता है कि मैं तीनों के लिए अगल-अलग दिन चुनकर अभ्यास कर सकूं. मैं कभी बॉलिंग ज्यादा करता हूं तो कभी बैटिंग ज्यादा करता हूं क्योंकि एक ही दिन में दोनों चीजों का होना संभव नहीं हैं. तो इसी हिसाब से मैं अपना प्लान बनाता हूं कि आज मुझे बैटिंग ज्यादा करनी है और आज बॉलिंगि ज्यादा करनी है'.