Border Gavaskar Trophy :नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा वापसी करने जा रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया में फिर से लौटने पर खुशी जाहिर की है. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जडेजा ने बताया कि वो मैदान पर फिर से उतरने के लिए कितने एक्साइटेड हैं. करीब पांच महीनों से जडेजा चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. अब रिकवरी के बाद नेशनल टीम में खेलने का मौका पाकर जडेजा काफी खुश हैं.
बीसीसीआई ने रवींद्र जडेजा के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जडेजा ने बताया कि पांच महीनों तक टीम से दूर रहना कितना मुश्किल होता है. सितंबर 2022 में जडेजा अपने दाहिने घुटने की सर्जरी के बाद रेस्ट कर रहे थे. अब वह पूरी तरह से फिट हैं और ग्राउंड पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 'बहुत उत्साहित हूं और वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं कि पांच महीने से ज्यादा समय के बाद, मैंने भारतीय जर्सी पहनी है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे फिर से भारत के लिए खेलने का मौका मिल रहा है. मैं बेसब्री से इसका इंतजार कर रहा था कि मैं कब फिट होऊंगा और भारत के लिए खेल पाऊंगा.'