Ravindra Jadeja Records : रविन्द्र जडेजा बने हैं देश के नंबर 1 बाएं हाथ के स्पिनर, हर फारमेट में सबसे आगे - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलते हुए ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने एक नया कीर्तिमान बनाते हुए देश के सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का स्पिनर बनने का गौरव हासिल कर लिया है..
रविन्द्र जडेजा
By
Published : Jun 10, 2023, 2:12 PM IST
|
Updated : Jun 10, 2023, 2:20 PM IST
लंदन : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर बन चुके रविन्द्र जडेजा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मैच के तीसरे दिन एक खास उपलब्धि हासिल की. वह ऐसा ऐसा करने वाले देश के बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर बन चुके हैं. स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हैड को आउट करते ही एक बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए देश के जाने माने खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी से भी आगे निकल गए हैं.
बताया जा रहा है कि रविन्द्र जडेजा ने भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ डाला है और उनसे आगे निकल गए हैं. बिशन सिंह बेदी ने 67 मैचों में 266 विकेट चटकाए थे, जबकि रविंद्र जडेजा के अब 65 मैचों में 267 विकेट हो गए हैं.
तीसरे दिन के खेल तक दूसरी पारी में 4 विकेट खोने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 296 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया ऑलराउंडर और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने टेस्ट मैचों के साथ-साथ वन-डे व टी-20 मैचों में भी सबसे अधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बन गए हैं.
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने 174 वन-डे मैचों में 191 विकेट ले चुके हैं, जबकि 64 टी-20 मैचों में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने 51 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस तरह से देखा जाए तो वह तीनों फारमेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बन चुके हैं.