पोर्ट ऑफ स्पेन:वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल होकर शुरुआती दो वनडे मैच से बाहर हो चुके हैं. जडेजा के दाएं घुटने में चोट लगी है. उन्हें वनडे सीरीज में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन वो अब शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाएंगे. तीसरे मैच में भी उनका खेलना तय नहीं है.
बीसीसीआई ने जडेजा की चोट के बारे में जानकारी देते हुए कहा, भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के दाएं घुटने में चोट लगी है और वो वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैच से बाहर हो चुके हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देख-रेख कर रही है. तीसरे वनडे में उनके खेलने या न खेलने पर फैसला बाद में लिया जाएगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी वनडे टीम में नहीं हैं. ऐसे में जडेजा सीनियर खिलाड़ियों में से एक थे और उन्हें उपकप्तान बनाया गया था. बल्ले के साथ जडेजा का हालिया फॉर्म भी शानदार रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक भी लगाया था. उनके जाने से भारत की बल्लेबाजी कमजोर हुई है, उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया गया है.