नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. रविंद्र जडेजा ढाई हजार रन बनाने के साथ साथ ढाई सौ विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में नंबर एक भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा करने वाले वह विश्व क्रिकेट के इतिहास में दूसरे खिलाड़ी हैं, जिसने ढाई सौ टेस्ट विकेट और ढाई हजार से अधिक रन इतने कम मैचों में बनाए हैं.
आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा ने यह उपलब्धि अपने 62वें टेस्ट मैच में हासिल की है. इस मैच के दौरान उनके सहयोगी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने भी एक खास उपलब्धि हासिल की है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने हैं.
रविन्द्र जडेजा ने 62 टेस्ट मैच की 117 पारियों में 250 विकेट चटकाए हैं. वहीं, 171 वन डे में 189 विकेट लिये हैं. इसके अलावा 64 टी20 में 51 विकेट झटके हैं. आपको याद होगा कि रविन्द्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट में शानदार बैटिंग व बॉलिंग के ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के चलते प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उस्मान ख्वाजा का विकेट लेते ही एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया. इस दौरान जडेजा ने उस्मान ख्वाजा को केएल राहुल के हाथों कैच कराते हुए टेस्ट मैचों में अपना 250वां टेस्ट विकेट हासिल कर लिया.
इस कामयाबी के बाद दुनिया के बड़े क्रिकेटरों में शुमार कपिल देव और इमरान खान को भी पीछे छोड़ दिया. वह टेस्ट क्रिकेट मैचों के इतिहास में सबसे तेजी से 250 या उससे ज्यादा विकेट लेने के साथ 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले एशियाई और दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बनकर उभरे हैं.पहले नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान बॉथम हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि अपने करियर के 55वें टेस्ट मैच में ही हासिल कर ली थी. जबकि इमरान खान इसके लिए 64 और कपिल देव को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 65 टेस्ट मैचों को खेलना पड़ा था.