दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs West Indies : 500वें मैच में संकटमोचन बने किंग कोहली, जडेजा ने दिया भरपूर साथ - कोहली फिर बने संकटमोचन

500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में एक और शानदार पारी खेलते हुए विराट कोहली फिर टीम इंडिया के लिए संकटमोचन बने और जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी करके टीम को संकट से बाहर निकाला.

Rohit -jaiswal and Ravindra Jadeja and Virat Kohli
रोहित व यशस्वी और जडेजा व कोहली

By

Published : Jul 21, 2023, 10:33 AM IST

पोर्ट ऑफ स्पेन :डोमिनिका में तीन दिनों में पारी से टेस्ट मैच हारने वाली वेस्टइंडीज ने पोर्ट-ऑफ-स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पहले दिन दूसरे सत्र के खेल में चार विकेट लेकर मैच में वापसी करने की कोशिश की. वहीं भारतीय टीम के लिए विराट कोहली एक बार फिर संकटमोचन बने और रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 288 रनों तक ले गए.

इसके पहले कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने शतकीय ओपनिंग साझेदारी करके टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन शुभमन गिल व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के सस्ते में निपट जाने से टीम दबाव में आती दिखने लगी. लेकिन विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में नाबाद 87 रन की पारी और जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी से टीम को संकट से बाहर निकाला.

कोहली फिर बने संकटमोचन
गिल के आउट होने के बाद कोहली जब क्रीज पर आए तो भारत का स्कोर 2 विकेट पर 153 रन था. उनके सामने चाय तक भारत को 4 विकेट खोना पड़ा और स्कोर बोर्ड पर केवल 182 रन थे. लेकिन ऐसी स्थिति में कोहली ने मजबूती और अनुभव का परिचय देकर विकेटों के बीच कड़ी दौड़ लगाई और ढीली गेंदों का इंतजार करके 87 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके साथ रविंद्र जडेजा ने भी 36 रन का योगदान दिया है और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 106 रन की अटूट साझेदारी की है. दोनों आज अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे. कोहली की नजर 500वें मैच में एक और शतक पर होगी तो वहीं जडेजा भी अपनी पारी को लंबी करना चाहेंगे.

तेज खेलने के चक्कर में आउट हो गए यशस्वी
सुबह के सत्र में खेल का दौर अगले दो सत्रों से आसान दिखा. कप्तान रोहित और जयसवाल ने भारत को शानदार शुरुआत देकर एख और शतकीय साझेदारी की. साथ ही लगभग पांच रन प्रति ओवर की गति से रन बनाए. लंच तक भारत 26 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 121 रन बना चुका था. सबको उम्मीद थी कि कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल एक और शतकीय पारी खेलेंगे, लेकिन लंच के बाद जयसवाल जेसन होल्डर के शिकार बने. जयसवाल के बल्ले का बाहरी किनारे लेकर गेंद डेब्यूटेंट किर्क मैकेंजी के हाथों में चली गयी. इसी के साथ 74 गेंदों में 57 रनों की पारी का अंत हो गया.

रहाणे का उखड़ा स्टंप

फेल रहे गिल और रहाणे
इसके बाद केमर रोच और जोमेल वारिकन ने क्रमशः शुभमन गिल और रोहित के विकेट हासिल करके टीम इंडिया को दो करारे झटके दिए. उसके बाद शैनन गेब्रियल ने अजिंक्य रहाणे के ऑफ स्टंप को उखाड़ कर वेस्टइंडीज की मैच में वापसी करायी. इस पारी में शुभमन गिल 12 गेंदों पर 10 रन बना पाए, जबकि उपकप्तान रहाणे ने 36 गेंदों पर केवल 8 रन बनाए.

कोहली फिर बने संकटमोचन

कोहली जडेजा ने नहीं लिया रिस्क
पिच के बारे के में कहा जा रहा है कि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया पिच सामान्य होती गयी. वारिकन को गेंद पर ग्रिप और टर्न मिलती गई, लेकिन कोहली इसे रोकने के लिए पूरी तरह सफल रहे. कोहली ने धीमी सतह पर बाएं हाथ के फिंगरस्पिनर के खिलाफ कोई भी जोखिम नहीं लिया और बस उनकी गेंदों को सम्मान देने की कोशिश की. जबकि अल्जारी जोसेफ को लॉन्ग लेग और डीप स्क्वायर के साथ अन्य गेंदबाजों पर विकेट के चारों शॉट लगाए.

जडेजा ने बखूबी दिया साथ

पांचवें विकेट के लिए 106 रन की अटूट साझेदारी को तोड़ने के लिए नियमित गेंदबाजों के साथ-साथ क्रैग ब्रैथवेट ने अथानाज़ और खुद को भी आजमानया, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम पहले दिन कोहली और जडेजा की जोड़ी को तोड़ नहीं सकी. ओपनिंग जोड़ी की ही तरह पांचवें विकेट के लिए भी लेफ्ट-राइट कंबिनेशन ने वेस्टइंडीज की गेंदबाजों की जमकर खबर ली.

इसे भी देखें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details