नई दिल्ली : भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अपने खेलने के सेन्स और ग्राउंड पर अपनी होशियारी के लिए काफी फेमस हैं. IPL में अश्विन ने कुछ साल पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर मांकडिंग करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था. उस दौरान भी अश्विन ने खूब सूर्खियां बटोरी थी और इसके बाद वहां से मांकडिंग अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया. ICC को भी इसे लीगल विकेट कहना पड़ा था. इसके बाद अब अश्विन ने फिर से कुछ ऐसा ही कारनाम कर दिखाया है. अश्विन को WTC 2023 फाइनल में खेलने का चांस नहीं मिला था. अब अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.
बुधवार 14 जून को खेले गए TNPL 2023 के चौथे मुकाबले में कप्तान रविचंद्रन अश्विन की टीम डिंडीगुल ड्रैगन्स और बाल्सी ट्रिकी के बीच कड़ी देखने को मिली. इस मैच में पहले बल्लेबाजी ट्रीकी की टीम ने की थी. मैच के दौरान 13वें की लास्ट गेंद, जो कि अश्विन डाल रहे थे. अश्विन के सामने क्रीज पर राजकुमार बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय अश्विन ने ऑफ स्टंप के बाहर एक फुल गेंद डाली. अश्विन की इस गेंद को बल्लेबाज राजकुमार ने कवर ड्राइव खेलने का ट्राई किया था. लेकिन बॉल शायद बल्ले पर या फिर बैट जमीन से टकरा गया और उसकी तेज आवाज आई. इसके बाद फील्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया. तभी बल्लेबाज ने पहला रिव्यू ले लिया था.