मुंबई: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) शनिवार को यानी आज 36 साल के हो गए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें बधाई देते हुए स्टार ऑफ स्पिनर की उपलब्धियां गिनाईं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
अश्विन को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने विश्व कप (World Cup) के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है. उनके साथ टीम में दो और स्पिनर अक्षर पटेल तथा युजवेंद्र चहल हैं.
बीसीसीआई ने अश्विन के लिए अपने संदेश में लिखा, 255 अंतरराष्ट्रीय मैच, 659 अंतरराष्ट्रीय विकेट और 3799 अंतरराष्ट्रीय रन, टेस्ट में टीम इंडिया के लिए दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, 2011 आईसीसी विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता अश्विन को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.