दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

36 साल के हुए रविचंद्रन अश्विन, बीसीसीआई ने उपलब्धियां गिनाईं - रविचंद्रन अश्विन का जन्मदिन

भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का जन्मदिन आज यानी 17 सितंबर को है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन्हें बधाई देते हुए स्टार ऑफ स्पिनर की उपलब्धियां गिनाईं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

HBD Ravichandran Ashwin  BCCI counts Ashwin achievements  Ravichandran Ashwin  भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  रविचंद्रन अश्विन  रविचंद्रन अश्विन का जन्मदिन
Ravichandran Ashwin

By

Published : Sep 17, 2022, 4:55 PM IST

मुंबई: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) शनिवार को यानी आज 36 साल के हो गए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें बधाई देते हुए स्टार ऑफ स्पिनर की उपलब्धियां गिनाईं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

अश्विन को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने विश्व कप (World Cup) के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है. उनके साथ टीम में दो और स्पिनर अक्षर पटेल तथा युजवेंद्र चहल हैं.

बीसीसीआई ने अश्विन के लिए अपने संदेश में लिखा, 255 अंतरराष्ट्रीय मैच, 659 अंतरराष्ट्रीय विकेट और 3799 अंतरराष्ट्रीय रन, टेस्ट में टीम इंडिया के लिए दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, 2011 आईसीसी विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता अश्विन को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई.

यह भी पढ़ें:इंग्लैंड में चोटिल होने के बाद बेंगलुरू में उपचार करा रहे उमेश यादव

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals), जिसके लिए अश्विन इस सत्र में चहल के साथ खेले, ने ट्वीट किया, ऐश अन्ना को जन्मदिन की बधाई.

अश्विन के रिकॉर्ड्स-

  • आर अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 9 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं.
  • भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज.
  • अश्विन एक टेस्ट मैच में तीन बार शतक लगाने के अलावा 5 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं.
  • अश्विन भारत के लिए सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350 और 400 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
  • 2011 में आईसीसी वनडे कप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के सदस्य.

ABOUT THE AUTHOR

...view details