दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Icc World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद अश्विन ने की बैटिंग की प्रैक्टिस, विश्व कप में चयन पर संशय बरकरार - विश्व कप 2023 में अश्विन के चयन पर संशय

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया से हुए मुकाबले के बाद नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया. रविचंद्रन अश्विन को विश्व कप के लिए टीम में शामिल किए जाने पर लगातार संशय बना हुआ है. लोगों की निगाहें दूसरे मैच में अश्विन के प्रदर्शन पर होगी.

ravichandran ashwin on world cup 2023
रविचंद्र अश्विन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 9:35 AM IST

मोहाली : भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शीर्ष पर पहुंच गया है. टीम इंडिया के मैच जीतने के बाद रविचंद्रन अश्विन को नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया है. इस मैच में सभी की निगाहें अश्विन के प्रदर्शन की तरफ भी थी, उन्होंने अपने 10 ओवर में 47 रन देकर 1 विकेट लिया. हालांकि उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, क्योंकि भारत ने पांच विकेट शेष रहते ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दिए गए 277 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

अश्विन के विश्व कप में खेलने के कयास लगाए जा रहे हैं, वैसे तो बीसीसीआई की तरफ से जारी की गई भारतीय टीम के स्क्वाड में रविचंद्रन अश्विन का नाम नहीं है, लेकिन 27 सितंबर तक इस लिस्ट में परिवर्तन किया जा सकता है. रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उनके गेंदबाजी स्तर को परखने के लिए शामिल किया गया है. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा भी कह चुके हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अश्विन को देखने का सबसे अच्छा मौका है.

मैच से पहले गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा था कि शायद ही अश्विन जैसा कोई अनुभवी और 8 नंबर पर बल्ले से योगदान देने वाला हो, यह श्रृंखला रविचंद्रन अश्विन के लिए कोई परीक्षा नहीं है बल्कि यह उनके लिए सिर्फ एक अवसर है.

जहां अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 1 विकेट मिला वहीं अश्विन जीत के बाद बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आए. रविवार को होने वाले दूसरे वनडे में लोगों की निगाहें अश्विन के प्रदर्शन पर होगी. वहीं शुक्रवार के मैच की बात करें तो मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए और उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को इस मैच में एक एक विकेट मिला. वहीं शार्दुल ठाकुर इस मैच में एक विकेट भी हासिल नहीं कर पाए. बल्लेबाजी में भारतीय टीम के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए. ओपनर शुभमन गिल ने बेहतरीन प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 63 गेंदों में 74 रन की पारी खेली. ऋतुराज गायकवाड ने 71 रन सूर्यकुमार यादव ने 50 कप्तान के एल राहुल ने 58 रनों की शानदार पारियां खेली.

ये भी पढ़ें :

Ind vs Aus : आस्ट्रेलिया से जीत के बाद भारतीय टीम ने हासिल की अभूतपूर्व उपलब्धि, इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ

Icc world cup 2023 : शुभमन गिल 2023 विश्वकप में वही कर सकते हैं जो रोहित ने 2019 में किया : सुरेश रैना

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details