दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asia Cup 2023 : रविचंद्रन अश्विन चाहते हैं इस देश में हो एशिया कप - BCCI

एशिया कप (Asia Cup) पाकिस्तान से बाहर आयोजित करने पर फैसला मार्च में होगा. क्योंकि भारत सुरक्षा कारणों से एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाना चाहता है. इसलिए एशिया कप का वेन्यू बदलने पर एशिया क्रिकेट काउंसिल विचार कर रही है.

रविचंद्रन अश्विन चाहते हैं इस देश में हो एशिया कप
रविचंद्रन अश्विन

By

Published : Feb 8, 2023, 6:36 AM IST

Updated : Feb 8, 2023, 7:01 AM IST

नई दिल्ली : एशिया कप की मेजबानी को लेकर पेंच फंसा हुआ है. 4 फरवरी को पाकिस्तान ने मेजबानी बचाने के लिए एशिया क्रिकेट काउंसिंल की इमरजेंसी बैठक बुलाई थी. इस बैठक में एसीसी के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया था. जिसमें मेजबानी को लेकर फैसला मार्च तक टाल दिया गया था. अब इस पर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपनी राय दी है.

एशिया क्रिकेट काउंसिल (Asia Cricket Council) के अध्यक्ष जय शाह की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में पाकिस्तान ने वेन्यू ने बदलने की मांग उठाई थी. लेकिन बीसीसीआई (BCCI) पाकिस्तान न जाने के फैसले पर अड़ा हुआ है. अभी तक एशिया कप के वेन्यू को लेकर अंतिम फैसला नहीं हुआ है. लेकिन इतना तय है कि इसका आयोजन पाकिस्तान से बाहर होगा. माना जा रहा है कि यूएई में इसका आयोजन हो सकता है. मार्च में फिर से एशिया क्रिकेट काउंसिल की बैठक होगी जिसमें फैसला होगा.

इस बार एशिया कप का मेजबान पाकिस्तान है लेकिन टीम इंडिया वहां जाकर एशिया कप नहीं खेलना चाहती. अब सवाल उठता है कि एशिया कप कहां आयोजित करवाया जाए. इस पर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी विचार व्यक्त किए हैं. उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा कि, 'पाकिस्तान की ओर से पहले ऐसे बयान आते रहते थे कि वो क्रिकेट खेलने भारत नहीं जाएगा. ऐसी स्थिति में टूर्नामेंट कहीं और शिफ्ट हो जाते थे. अगर भारत भी पाकिस्तान में नहीं खेलना चाहता है तो वेन्यू शिफ्ट हो सकता है. मैं चाहता हूं कि एशिया कप श्रीलंका में होना चाहिए.'

इसे भी पढ़ें- WPL Auction : 409 खिलाड़ियों की सूची से अधिकतम 90 के लिए लगेगी बोली

एशिया कप का मौजूदा चैंपियन श्रीलंका है. उसने 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रनों से हराया था. भारत एशिया कप का सात बार चैंपियन रहा है. 2023 में एशिया कप का 16वां संस्करण आयोजित किया जाएगा. लेकिन ये कहां आयोजित होगा इस पर अभी संशय बना हुआ है. बहरहाल इतना साफ है कि पाकिस्तान के हाथ से एशिया कप की मेजबानी छिनना तय है.

Last Updated : Feb 8, 2023, 7:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details