नई दिल्ली :भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के फैंस के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम में जगह दी गई है. अश्विन वनडे टीम से बाहर चल रहे थे और उन्हें एशिया कप 2023 की टीम में भी शामिल नहीं किया गया था. बीसीसीआई ने वैसे तो वर्ल्ड के लिए भारत के पोविजनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया है लेकिन उनके पास अभी भी 27 सितंबर तक अपने स्क्वाड में बदलाव करने का मौका है.
ऐसे में अचानक से अश्विन का टीम में आना इशारा करता है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ चयनकर्ताओं के साथ उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करने का मन बना चुके हैं, जिसके चलते अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में मौका दिया गया है. अश्विन 22 सितंबर को होने वाले पहले मैच में मैदान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अश्विन टीम के सीनियर खिलाड़ी है और उन्हें भारतीय पिचों पर गेंद को स्पिन कराने का अच्छा खासा अनुभव हैं. वर्ल्ड के लिए भारत की जिस टीम का ऐलान हुआ है उसमें किसी भी ऑफ स्पिनर को जगह नहीं दी गई है. ऐसे में अश्विन के पास अब वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने का सुनेहरा मौका होगा.