दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए इस खिलाड़ी को मिला न्योता, जानिए अयोध्या में कौन से क्रिकेटर्स रहेंगे मौजूद - Ravichandran Ashwin

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई भारतीय क्रिकेटर्स हिस्सा लेने वाले हैं. अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है, जिसे हाल ही में इस समारोह में शामिल होने के लिए न्योता दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2024, 2:17 PM IST

Updated : Jan 19, 2024, 3:10 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर्स अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने वाले हैं. इस लिस्ट में अब एक नया नाम भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का भी शामिल हो चुका है. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब आर अश्विन भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने वाले हैं.

दरअसल रविचंद्रन अश्विन को तमिलनाडु के बीजेपी राज्य सचिव सूर्या और उपाध्यक्ष वेंकटरमन सी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता दिया है. उन्होंने अश्विन के घर जाकर उन्हें इस समारोह में आने के लिए निमंत्रित किया है. अब अश्विन भी उन क्रिकेटर्स में शामिल हो गए हैं. जो श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं. इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं. इस कार्यक्रम के लिए देश के अलग-अलग क्षेत्र की तकरीबन 6000 बड़ी हिस्तियों को न्योता भेजा गया है.

अश्विन और विराट कोहली 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट मैच की टीम में शामिल हैं. ये दोनों अपने अभ्यास कैंप से छुट्टी लेकर इस कार्यक्रम में 22 जनवरी को अयोध्या में हिस्सा लेंगे. इसके बाद ये सीधे टीम के साथ जुड़ेंगे और हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे.

श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह शामिल होने वाले क्रिकेटर्स

  • सचिन तेंदुलकर
  • महेंद्र सिंह धोनी
  • विराट कोहली
  • रविचंद्रन अश्विन
  • मिताली राज
  • हरभजन सिंह
ये खबर भी पढ़ें:भारतीय महिला हॉकी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे एमएस धोनी, वीडियो हुआ वायरल
Last Updated : Jan 19, 2024, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details