नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर्स अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने वाले हैं. इस लिस्ट में अब एक नया नाम भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का भी शामिल हो चुका है. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब आर अश्विन भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने वाले हैं.
दरअसल रविचंद्रन अश्विन को तमिलनाडु के बीजेपी राज्य सचिव सूर्या और उपाध्यक्ष वेंकटरमन सी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता दिया है. उन्होंने अश्विन के घर जाकर उन्हें इस समारोह में आने के लिए निमंत्रित किया है. अब अश्विन भी उन क्रिकेटर्स में शामिल हो गए हैं. जो श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं. इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं. इस कार्यक्रम के लिए देश के अलग-अलग क्षेत्र की तकरीबन 6000 बड़ी हिस्तियों को न्योता भेजा गया है.