दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ravichandran Ashwin Records : रविचंद्रन अश्विन ने की अनिल कुंबले के एक और रिकॉर्ड की बराबरी - स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अनिल कुंबले के एक और रिकॉर्ड की बराबरी करके उनके आगे निकलने की तैयारी शुरू कर दी है. एक और मैच में यह कारनामा दिखाते ही वह टीम इंडिया के इस मामले में नंबर 1 गेंदबाज बन जाएंगे...

Ravichandran Ashwin equals another record of Anil Kumble
रविचंद्रन अश्विन और अनिल कुंबले

By

Published : Jul 15, 2023, 11:52 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 विकेट हासिल करते हुए एक और कीर्तिमान बनाने की ओर एक कदम बढ़ा लिया है. पहले टेस्ट मैच में जीत के साथ उन्होंने अनिल कुंबले के एक और रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अगर वह एक और मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाते हैं तो भारत के लिए टेस्ट मैच में सबसे अधिक बार 10 विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सभी लंबे समय से रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट खेल रहे हैं. इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने कुल 93 टेस्ट मैच की 176 पारियां खेलीं हैं. रविचंद्रन अश्विन ने अब तक कुल 486 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं.

यशस्वी के साथ रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने पारी में 5 विकेट हासिल करने का कारनामा 34 बार कर दिखाया है, जबकि एक टेस्ट मैच में 10 विकेट हासिल करने का कारनामा 8वीं बार किया है. जिससे वह अनिल कुंबले के रिकॉर्ड के पास पहुंच गए हैं.

आपको बता दें कि टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भारतीय टीम के लिए अनिल कुंबले ने सर्वाधिक 8 बार 10 विकेट हासिल किए थे. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने भी इस रिकार्ड की बराबरी कर ली है. भारतीय क्रिकेट टीम के एक और स्पिनर हरभजन सिंह ने टेस्ट मैचों में 10 विकेट हासिल करने का कारनामा 5 बार कर दिखाया है.

इसे भी पढ़ें..

ABOUT THE AUTHOR

...view details