रोसीयू : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की प्लेइंग-11 से बाहर किए गए रविचंद्रन अश्विन ने टीम में वापसी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में तहलका मचा दिया. अश्विन के 5 विकेट की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले डोमिनिका टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी को महज 150 रन के स्कोर पर समेट दिया. भारत के स्टार ऑफ स्पिनर ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए.
- 700 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने
रविचंद्रन अश्विन 700 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन के अब कुल 702 विकेट हो गए हैं. वो अब सिर्फ हरभजन सिंह (711 विकेट) और अनिल कुंबले (756 विकेट) से पीछे हैं. अश्विन के नाम टेस्ट में 479, वनडे में 151 और टी20 में 72 विकेट दर्ज हैं. - टेस्ट में सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले भारतीय गेंदबाज बने
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन टेस्ट में 95 बार बल्लेबाजों को बोल्ड आउट कर चुके हैं, उन्होंने अनिल कुंबले (94) का रिकॉर्ड तोड़ा. इनके अलावा भारत के गेंदबाज कपिल देव (88), मोहम्मद शमी (66), रविंद्र जडेजा (64) और बी चंद्रशेखर (64) बार टेस्ट में बल्लेबाजों को बोल्ड आउट कर चुके हैं. -
टेस्ट में सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने वाले भारत के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन सक्रिय खिलाड़ियों में टेस्ट में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन टेस्ट में 33 बार 5 विकेट ले चुके हैं और उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के 32 बार 5 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ा. -
गेंदों के मामले में सबसे तेज 700 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज बने
दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 5 विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे किए. इसी के साथ अश्विन गेंदों के मामले में सबसे तेज 700 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए अनिल कुंबले और हरभजन सिंह से कम गेंदें फेंकी हैं.