नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन का स्कोर खड़ा किया है. दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर (36/0) है. वहीं भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है. अश्विन अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा
चौथे टेस्ट में भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे अश्विन ने पहली पारी में 6 विकेट अपने नाम किए. टोड मर्फी के रूप में अपना पांचवा विकेट हासिल करते ही अश्विन में पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. फिर छठा विकेट लेते ही अश्विन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज बन गए हैं. गौरतलब है कि कुंबले के नाम बीजीटी के 20 मैचों में 111 विकेट दर्ज हैं. वहीं अश्विन के नाम अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 22 मैचों में 113 विकेट हो गए हैं.