दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ravi Shastri ने बताया Virat Kohli क्यों हैं इतने सफल - WTC Final

विराट कोहली के बल्ले से Test Cricket में इन दिनों शतक न बन रहे हों, लेकिन बतौर कप्तान कोहली ने कोच रवि शास्त्री के साथ मिलकर टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिलाई है.

Virat Kohli  Team India  Ravi Shastri  Test Cricket  Indian Cricket Team  ICC  World Test Championship  WTC Final  Test Rankings
Ravi Shastri Statement

By

Published : Dec 7, 2021, 3:24 PM IST

नई दिल्ली:भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सोमवार को राष्ट्रीय टीम और कप्तान विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट को अपनाने और 'पिछले पांच साल में फॉर्मेट के राजदूत' होने के लिए प्रशंसा की. मुंबई में सीरीज के फाइनल में विश्व टेस्ट चैंपियंस पर 372 रन की जीत के बाद न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया.

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अगर कोई टीम पिछले पांच साल में टेस्ट मैच के लिए एक एंबेस्डर रही है, तो यह भारतीय क्रिकेट टीम है. विराट टेस्ट मैच क्रिकेट की पूजा करते हैं, जैसा कि ज्यादातर टीम करते हैं.

यह भी पढ़ें:भारत ने मुझे ब्रांड बनने का मौका दिया : ड्वेन ब्रावो

चार साल तक भारत को कोचिंग देने वाले शास्त्री ने अपने पॉडकास्ट पर जाने-माने लेखक जेफरी आर्चर को बताया, अगर आप टीम में किसी से पूछें, तो उनमें से 99 प्रतिशत कहेंगे कि उन्हें टेस्ट मैच क्रिकेट पसंद है. इसलिए, भारत ने पिछले पांच साल में जो किया है, वह हर साल के अंत में दुनिया की नंबर-1 टीम के रूप में बना रहता है.

यह भी पढ़ें:क्विंटन डी कॉक, रबाडा और नॉर्खिया भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम में शामिल

शास्त्री ने मुख्य कोच के रूप में अपने शासनकाल के दौरान टेस्ट में टीम की उपलब्धियों को सूचीबद्ध किया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकतरफा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की अंतिम हार के बारे में बात की.

इस साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया में दो सीरीज जीतने के लिए भारत की लड़ाई में वापसी हुई. शास्त्री ने कहा, हम न्यूजीलैंड के खिलाफ एकतरफा डब्ल्यूटीसी फाइनल हार सकते हैं, लेकिन हम पिछले पांच साल से फॉर्मेट पर हावी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details