नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि अब टीम सिलेक्टर्स को विराट और रोहित से हटकर आईपीएल के बेहतरीन बल्लेबाजों को आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए. भारत को अगली टी-20 सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए. क्यों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने खुद को साबित कर दिया है. अब उन्हें आगे बढ़ाते हुए वनडे और टेस्ट के लिए तैयार करना चाहिए.
रवि शास्त्री से ईएसपीएनक्रिकइंफो के रनऑर्डर शो में कहा कि यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को वह अगली बार भारतीय टीम की तरफ से टी20 मैच खेलते देखना चाहते हैं. शो के दौरान रवि शास्त्री ने चयनकर्ताओं को भी सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अभी से इस मुद्दे पर ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने जितेश शर्मा और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों के प्रमोशन की पैरवी भी की.