नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के तीसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट हासिल करते हुए शानदार गेंदबाज की. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान रन 156 रन बनाए. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 47 रन की बढ़त बना ली है. वहीं, सीरीज में आर अश्विन को बड़ा फायदा हुआ है. अश्विन आईसीसी टेस्ट बॉलर रैंकिंग में नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गए हैं. वहीं, भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारतीय स्पिनरों की तारीफ की है. उनका मानना है कि अश्विन भारत की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ इलेवन में आसानी से फिट हो जाते हैं. साथ ही रवींद्र जडेजा की भी तारीफ की है.
शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू के एपिसोड में कहा कि मैं युगों की तुलना कभी नहीं करता, लेकिन अश्विन का जो रिकॉर्ड है. वह विशेष रूप से भारतीय परिस्थितियों में उन्हें टीम में शामिल करने के लिए पसंदीदा बना देता है. शास्त्री ने कहा कि भारतीय परिस्थितियों में वह कुछ और है. वह अतीत में कुछ महान स्पिनरों में से एक हैं. उन्होंने कहा कि अश्विन अपने शानदार 12 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान पहले ही 463 टेस्ट विकेट ले चुके हैं. उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शीर्ष पर हैं. शास्त्री का यह भी मानना है कि जडेजा भारत की सर्वकालिक इलेवन में अश्विन के साथ शामिल हो सकते हैं.