दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND Vs AUS 3rd Test: जडेजा-अश्विन के फैन हुए रवि शास्त्री, कहा- दोनों विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने की तरह - आर अश्विन और रवींद्र जडेजा

रवि शास्त्री ने भारत के स्पिनर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि दोनों का शानदार परफॉर्मेंस उन्हें प्लेइंग-11 में रखने पर मजबूर कर देता है. दोनों ही गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने की तरह हैं.

R Ashwin and Ravindra Jadeja
आर अश्विन और रवींद्र जडेजा

By

Published : Mar 1, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 6:29 PM IST

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के तीसरे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट हासिल करते हुए शानदार गेंदबाज की. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान रन 156 रन बनाए. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 47 रन की बढ़त बना ली है. वहीं, सीरीज में आर अश्विन को बड़ा फायदा हुआ है. अश्विन आईसीसी टेस्ट बॉलर रैंकिंग में नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गए हैं. वहीं, भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारतीय स्पिनरों की तारीफ की है. उनका मानना है कि अश्विन भारत की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ इलेवन में आसानी से फिट हो जाते हैं. साथ ही रवींद्र जडेजा की भी तारीफ की है.

शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू के एपिसोड में कहा कि मैं युगों की तुलना कभी नहीं करता, लेकिन अश्विन का जो रिकॉर्ड है. वह विशेष रूप से भारतीय परिस्थितियों में उन्हें टीम में शामिल करने के लिए पसंदीदा बना देता है. शास्त्री ने कहा कि भारतीय परिस्थितियों में वह कुछ और है. वह अतीत में कुछ महान स्पिनरों में से एक हैं. उन्होंने कहा कि अश्विन अपने शानदार 12 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान पहले ही 463 टेस्ट विकेट ले चुके हैं. उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शीर्ष पर हैं. शास्त्री का यह भी मानना है कि जडेजा भारत की सर्वकालिक इलेवन में अश्विन के साथ शामिल हो सकते हैं.

बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. नागपुर में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए और शानदार अर्धशतक जमाया. इसके बाद दूसरे मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा (7/42) हासिल किया. रवि शास्त्री ने कहा कि जडेजा ने पिछले डेढ़ साल में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्हें अपनी क्षमता का एहसास हो गया है. रवि शास्त्री ने कहा कि बाएं हाथ के आलराउंडर रवींद्र, अश्विन से भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं जब परिस्थितियां उसके कौशल से मेल खाती हैं.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंःIND Vs AUS 3rd Test : इंदौर टेस्ट में जडेजा ने बनाए दो बड़े रिकॉर्ड, भारत के 7वें गेंदबाज और दूसरे ऑलराउंडर बने

Last Updated : Mar 1, 2023, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details