दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Indian team for 2023 WTC : तो क्या टीम में पूर्व कोच के पसंदीदा खिलाड़ी हुए हैं शामिल ? - इंडियन टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टीम को लेकर अब रवि शास्त्री ने बयान जारी किया है.

Indian Team World Test Championship
इंडियन टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

By

Published : Apr 25, 2023, 6:05 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 6:20 PM IST

नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में 7 से 11 जून तक खेला जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रोहित शर्मा के अगुवाई में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए 15 खिलाड़ियों का ऐलान किया है. टीम में अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. वहीं, टीम की घोषणा पर भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने खुशी जताई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं की तारीफ की है.

रवि शास्त्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'Best Indian team selected. Well done selectors and team management 🇮🇳 #WTCFinal2023' (सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम चुनी गई. शाबाश चयनकर्ता और टीम प्रबंधन). रवि शास्त्री ने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर किया हैं, जिसमें अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा शामिल हैं. लिहाजा, ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि रवि शास्त्री इस टीम से काफी खुश हैं और इस टीम में उनके पसंदीदा खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. वहीं, साफ है कि टीम में अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ही सर्पराइजिंग खिलाड़ी हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रहाणे और ठाकुर के सेलेक्शन पर ही रवि शास्त्री काफी खुश नजर आ रहे हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.

ये भी पढ़ेंःWTC Final : ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, अजिंक्य रहाणे की वापसी

Last Updated : Apr 25, 2023, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details