नई दिल्लीःबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी से नागपुर टेस्ट के साथ होने जा रहा है. टेस्ट में विराट कोहली की परफॉर्मेंस पर सबकी नजर रहेगी. इससे पहले विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शानदार परफॉर्मेंस रहा है. कोहली की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर परफॉर्मेंस की बात की जाए तो कोहली ने 36 पारियां खेली है जिसमें 1682 रन बनाए हैं. कोहली ने इन पारियों में 5 अर्धशतक और 7 शतक लगाए हैं. इस दौरान उनका 169 रन का सर्वोच्च स्कोर है. ऐसे में भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री को उम्मीद है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखेंगे.
एक निजी स्पोर्ट्स चैनल द्वारा आयोजित एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड उन्हें प्रेरित करेगा. आपको उनकी पहली दो पारियों पर नजर डालनी चाहिए. अगर वह अच्छी शुरुआत करते हैं तो वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कांटा साबित होंगे. आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बल्लेबाज के रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ औसत 50 से कम है, जो कि आगे ले जाना चाहिए. हालांकि, 2017 में जब कंगारुओं ने आखिरी बार भारत का दौरा किया था, तब कोहली को उनके खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था. कोहली ने जिन तीन टेस्ट मैचों में खेला था, उसमें कोहली ने 9.20 की औसत से सिर्फ 46 रन बनाए थे.