इंदौर : बंगाल ने शनिवार को मौजूदा चैपिंयन मध्य प्रदेश के खिलाफ सेमीफाइनल में कुल 547 रन की विशाल बढ़त हासिल कर तीन सत्र में दूसरी बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया. बंगाल की टीम ने पहली पारी में 268 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी और उसने चौथे दिन नौ विकेट पर 279 रन पर दूसरी पारी घोषित की. अगर रविवार को पांचवें दिन सेमीफाइनल मैच ड्रॉ रहता है तो बंगाल पहली पारी के आधार पर फाइनल में पहुंच जाएगा.
पहली पारी के शतकवीर अनुस्तुप मजूमदार ने बीती रात के नौ रन के स्कोर को 80 रन में तब्दील किया जिसके बाद बायें हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने उन्हें एलबीडबल्यू किया. पहली पारी में 120 रन बनाने वाले मजूमदार फिर बंगाल के लिए शीर्ष स्कोरर रहे. मजूमदार के आउट होने के बाद बंगाल के बायें हाथ के स्पिनर प्रदीप्ता प्रमाणिक आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 101 गेंद में नाबाद 60 रन (तीन चौके, पांच छक्के) बनाकर टीम की बल्लेबाजी की गहराई दिखाई.