नई दिल्ली:रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन कोरोना के भेंट चढ़ गया है. बंगाल रणजी टीम के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसी के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसे स्थगित करने का फैसला लिया है. पिछला सीजन भी कोरोना की वजह से रद्द कर दिया गया था. ऐसे में अब लगातार दूसरे साल कोरोना का इस सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट पर असर पड़ा है.
बता दें, अब रणजी ट्रॉफी अपने तय शेड्यूल यानी 13 जनवरी से शुरू नहीं होगा. इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है. इसके अलावा दूसरे घरेलू टूर्नामेंट्स जैसे सीके नायडू और सीनियर महिला टी-20 लीग को भी स्थगित कर दिया गया है. केवल अंडर-19 टूर्नामेंट के प्री-क्वॉर्टरफाइनल को पूरा कराया जाएगा.
गौरतलब है, बंगाल रणजी टीम के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इन सभी सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया था. बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव स्नेहाशीष गांगुली ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
यह भी पढ़ें:IND vs SA 2nd Test: ठाकुर के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका, पहली पारी 229 पर सिमटी