दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रणजी में रियान पराग का शानदार प्रदर्शन जारी, लगातार दूसरे मैच में ठोका शतक - रियान पराग शतक

रणजी ट्रॉफी में असम के कप्तान रियान पराग का शानदार प्रदर्शन एक बार फिर सामने आया है. उन्होंने लगातार दो मैचों में शतक बना डाले हैं. इससे पहले छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने तेज शत लगाया था. पढ़ें पूरी खबर...

Riyan Parag
रियान पराग

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 3:51 PM IST

नई दिल्ली :रणजी मुकाबले में असम के कप्तान रियान पराग ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. उभरत हुए इस सितारे ने रणजी के पहले मुकाबले में छत्तीसगढ़ के खिलाफ हाल ही में तेज तर्रार पारी खेली थी. अब उन्होंने केरल और असम के बीच खेले जा रहे रणजी मुकाबले में 125 गेंदों में 116 रन की शतकीय पारी खेली है. जब वह बल्लेबाजी करने आए तब टीम का स्कोर 25 रन पर 3 विकेट था. इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाया

रियान पराग की आईपीएल में जीत के बाद फोटो

केरल और असम के बीच खेले जा रहे रणजी मुकाबले में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 419 रन बनाए. केरल के 419 रनों के जवाब में असम ने 148 रन बनाकर 4 विकेट खो दिए हैं. 148 रनों में रियान पराग की शतकीय पारी भी शामिल है. उनके अलावा टीम में कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है.

इससे पहले रियान पराग ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ तेज पारी खेलते हुए 56 गेंदों में शतक ठोका था और 87 गेंदों में 155 रन बनाकर आउट हो गए थे. छत्तीसगढ़ के खिलाफ उनकी यह तेज पारी खेली थी. पराग को अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका नहीं दिया गया है. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 26 मैचों की 46 पारियों में 1583 रन बनाए हैं जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 155 रन है. पराग के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दो शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. दोनो शतक उन्होंने हाल ही में बनाए हैं.

आईपीएल में शॉट खेलते रियान पराग
यह भी पढ़ें : रियान पराग ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेली तूफानी शतकीय पारी, चौके छक्कों की लगाई झड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details