नई दिल्ली : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेल रहे हैं. इस बीच उनके फैंस के लिए बुरी खबर आई है. कर्नाटक बनाम गुजरात के बीच खेले जा रहे मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा कृष्णा चोटिल हो गए और उनको मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा. माना जा रहा है कि उन्हें इस इंजरी से बाहर आने में एक महींने का समय लगेगा.
प्रसिद्ध कृष्णा मैच में अपना 15वां ओवर डालने आए. 15वे ओवर की दूसरी गेंद पर कृष्णा को क्वाड्रिसेप्स इंजरी हो गई और उन्हें बाहर जाना पड़ा. प्रसिद्ध कृष्णा ने 14.5 ओवर में 62 रन देकर 2 विकेट हासिल की है. इस दौरान उनको इकोनॉमी रेट 4.18 का रहा है. बता दें कि कृष्णा बीसीसीआई के कॉन्ट्रेक्टिड खिलाड़ी हैं और वह इस इंजरी से बाहर आने के लिए इंडिया ए के स्टाफ की भी मदद सकते हैं