नई दिल्ली :रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली है. उन्होंने 124 गेंदों में 87.9 की स्ट्राइक रेट से 109 रन की पारी खेली हैं. इस पारी में अग्रवाल ने 17 चौके और एक छक्का लगाया है.
कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल का रणजी में धमाल, ठोका शानदार शतक - रणजी ट्रॉफी 2024
रणजी ट्रॉफी मुकबालों में कुछ भारतीय खिलाड़ियो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में मयंक अग्रवाल का नाम भी जुड़ गया है. अग्रवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली है. पढ़ें पूरी खबर......
Published : Jan 13, 2024, 3:31 PM IST
गुजरात और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे रणजी मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 88 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 264 रन बनाए हैं. गुजरात के 264 रनों के जवाब में कर्नाटक ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 238 रन बना लिए हैं. कर्नाटक की तरफ से शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं. इसके अलावा रविकुमार समर्थ ने भी 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. कर्नाटक की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो वी कौशिक ने 14.5 ओवर में 62 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.
मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन की बात करें तो मयंक अग्रवाल के नाम टेस्ट स्टेट में 21 मैचों की 26 पारियों में 1488 रन हैं. 2022 के बाद से उन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. हालांकि, अग्रवाल को 5 वनडे मैचों में मौका दिया गया है जिसमें उन्होंने मात्र 85 रन बनाए हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 32 रन है.