नई दिल्ली :रणजी ट्राफी में कर्नाटक के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने पंजाब के खिलाफ शतकीय पारी खेली. रणजी में कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज पडिक्कल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 216 गेंदों में 193 रन बनाते हुए 24 चौके और 4 छक्के जमाए. उनकी इस पारी की बदौलत कर्नाटक ने पंजाब पर अच्छी बढ़त बना ली है.
पंजाब और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे रणजी मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन पर ऑलआउट हो गई. पंजाब के 151 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक ने 4 विकेट खोकर 378 रन बना लिए हैं. इस पारी में देवदत्त पडिक्कल का बल्ला जमकर बरसा. इसके अलावा कर्नाटक के बल्लेबाज मनीष पांडे ने भी कर्नाटक की तरफ से बेहतरीन पारी खेलते हुए शतकीय पारी खेली.