नई दिल्ली :शुक्रवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खिलाड़ियों दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. अब असम के कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली है. उन्होंने रणजी मुकाबले के तीन दिन 40 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए.
छत्तीसगढ़ और असम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 159 रन बनाए थे. असम के 169 रन के जवाब में छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 327 रन बनाए और असम पर 168 रन की बढ़त हासिल की. फिर दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी असम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट खोकर 171 रन बना लिए थे.