बेंगलुरू:रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सुवेद पारकर (रिकॉर्ड 252) के दोहरे शतक, सरफराज खान (153) और यशस्वी जायसवाल के शतक के दम पर मुंबई ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड को रिकॉर्ड 725 रनों से हरा दिया. मुंबई की यह जीत रनों के मामले में फर्स्ट क्लास क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत है.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो इससे पहले साल 1929-30 में न्यू साउथ वेल्स ने क्वींसलैंड को 685 रनों से हराकर सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. लेकिन मुंबई ने इस रिकॉर्ड को 93 साल बाद तोड़ दिया. पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली मुंबई ने उत्तराखंड को बड़े अंतर से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. मुंबई की जीत में शम्स मुलानी का भी अहम योगदान रहा. उन्होंने अपनी कहर बरपाती गेंदों से पहली पारी में पांच विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए.
मुंबई ने पहली पारी 647/8 पर घोषित कर दी. उत्तराखंड अपनी पहली पारी में सिर्फ 114 रन ही बना सका. मुंबई के लिए इस दौरान शम्स मुलानी ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए. 533 रनों की बढ़त के साथ मुंबई ने दूसरी पारी 261/3 पर घोषित कर उत्तराखंड के सामने 794 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. उत्तराखंड के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और पूरी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 69 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.