दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट नर्सरी का स्थाई महत्व होगा : रमीज राजा - Pakistan Cricket Board

पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा, उनके नेतृत्व में देश में क्रिकेट नर्सरी का स्थाई महत्व होगा.

Rameez Raja  Cricket nursery  क्रिकेट नर्सरी  रमीज राजा  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  पीसीबी  Pakistan Cricket Board  PCB
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

By

Published : Oct 2, 2021, 6:52 PM IST

लाहौर:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा कि उनके नेतृत्व में देश में क्रिकेट नर्सरी का स्थाई महत्व होगा. राजा ने राष्ट्रीय उच्च प्रदर्शन केंद्र में पहले बोडरें के अध्यक्षों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में रमीज राजा ने क्रिकेट के जमीनी स्तर पर अपने दृष्टिकोण को साझा किया. राजा ने शनिवार को बयान में कहा, जमीनी स्तर पर ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि यह कई साल से उपेक्षित क्षेत्र रहा है, जिसके परिणामस्वरूप हमारे विकास को हाशिए पर रखा गया है. मेरी निगरानी में क्रिकेट नर्सरी का स्थाई महत्व रहेगा.

यह भी पढ़ें:Day Night Test match: ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 4 विकेट, भारत ने कसा शिकंजा

बैठक में राजा ने स्कूलों और क्लब गतिविधियों के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के उन्नयन पर जोर दिया, ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए सर्वोत्तम खेल सुविधाएं और वातावरण प्राप्त हो सके.

राजा को 14 सितंबर को तीन साल के कार्यकाल के लिए पीसीबी के 36वें अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. वह एहसान मनी की जगह पीसीबी के नए अध्यक्ष बने थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details