दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बाबर से अच्छी दुनिया में कोई Cover Drive नहीं मारता : PCB चीफ राजा - कप्तान बाबर आजम

पीसीबी चीफ रमीज राजा का मानना है कि उनके अध्यक्ष बनने से बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं. राजा ने पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा, बाबर को कवर ड्राइव सिखाना किसी माई के लाल का काम नहीं है, क्योंकि उनसे अच्छी दुनिया में कोई कवर ड्राइव नहीं मारता.

Rameez Raja Statement  Ramiz Raja  Mohammad Babar Azam  Pakistan Cricket  Cricket News  Sports News  पीसीबी चीफ  रमीज राजा  कप्तान बाबर आजम
Rameez Raja Statement

By

Published : Dec 10, 2021, 7:01 PM IST

लाहौर:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा, कप्तान बाबर आजम को सशक्त बनाने और बेफिक्र रवैया अपनाने से पाकिस्तान को पिछले दो महीनों में संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश में सफलता हासिल करने में मदद मिली.

पाकिस्तान ने पिछले नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में से आठ में जीत दर्ज की, जिनमें आईसीसी टी-20 विश्व कप के ग्रुप चरण के सभी मैचों में जीत शामिल है. इसके अलावा उसने बांग्लादेश में दोनों टेस्ट मैच जीते.

यह भी पढ़ें:Ashes First Test: 'चौथे दिन के पहले 10 ओवरों में विकेट मिलने की उम्मीद'

राजा ने पीसीबी डिजिटल से कहा, मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि नेतृत्व मायने रखता है. जब आप नेतृत्वकर्ता को सशक्त बनाते हैं और उसे आत्मविश्वास देते हैं तो वह निर्णय, टीम, प्रदर्शन से लेकर खराब खेल की जिम्मेदारी लेता है. वह साहसी बन जाता है.

उन्होंने कहा, मैंने बाबर आजम और टीम से कहा कि वे परिणाम को लेकर चिंता न करें. विशेषकर भारत के खिलाफ मैच से पहले. जैसे मैंने कहा था कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट का जीपीएस ठीक करना चाहता हूं. इसका मतलब था कप्तान को सशक्त बनाना और बेफिक्र क्रिकेट खेलना. इसी का नतीजा है कि आप टीम के दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें:एक साल में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने 'जो रूट'

पाकिस्तान को पिछले नौ टी-20 में एकमात्र हार आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली थी. उसने बांग्लादेश में दोनों टेस्ट मैच जीतकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 24 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details