नई दिल्ली: इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया है. उनके शतक की बदौलत इंडिया ए ने 400 का आकंड़ा भी पार कर लिया है. इस मैच में इंग्लैंड लायंस की टीम पहली पारी में 233 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारतीय टीम अब तक 411 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना चुकी है.
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ जमकर दहाड़े रजत पाटीदार, ठोका तूफानी शतक
भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने बीसीसीआई और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
Published : Jan 13, 2024, 3:19 PM IST
|Updated : Jan 13, 2024, 3:30 PM IST
रजत पाटीदार ने जड़ा शानदार शतक
इस मैच में भारत के लिए रजत पाटीदार ने अभिमन्यु ईश्वरन के साथ पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 14.3 ओवर में 73 रन जोड़े. इसके बाद पाटीदार ने ताबड़तोड़ शतक जड़ इंग्लैंड लायंस के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. उन्होंने अपनी इस पारी में 141 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके और 1 छक्के की मदद से 111 रन बनाए हैं. इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 78.72 का रहा. रजत पाटीदार ने शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के अंतिम 2 मैचों के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है.
बीसीसीआई ने इंग्लैंड के साथ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में रजत पाटीदार को जगह नहीं दी गई है. अब पाटीदार ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. ऐसे में उन्हें अंतिम 3 टेस्ट मैचों की टीम में चयनकर्ता मौका दे सकते हैं.