अबु धाबी:आईपीएल 2021 के 47वें मुकाबले में आज आमने-सामने हैं राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स. ये मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया है.
सीएसके (CSK) का अब तक का आईपीएल का सफर शानदार रहा है. वह 11 मैचों में नौ जीत के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) 11 मैचों में से केवल चार में ही जीत हासिल कर पाई है. उसे सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वह अंक तालिका में सांतवें स्थान पर है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आईपीएल में अब तक 25 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जिसमें से राजस्थान ने 10 बार जीत दर्ज की है. जबकि 15 बार सीएसके ने बाजी मारी है. आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो पलड़ा चेन्नई का भारी नजर आ रहा है.
पिच रिपोर्ट
यह संतुलित विकेट है. इस विकेट पर 160 से ज्यादा का स्कोर अच्छा होता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है.