नई दिल्ली : आईपीएल फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है. सीजन 16 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स की कमान जहां अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में होगी वहीं, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे. हार्दिक पांड्या ने साल 2022 में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब दिलाया था. वहीं, राजस्थान रॉयल्स उप विजेता रही थी. इस बार सीजन शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है.
प्रसिद्ध कृष्णा हुए बाहर
राजस्थान रॉयल्स के पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ( Prasidh Krishna ) आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर है और उनकी सर्जरी होगी. वो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ( एनसीए ) में रिहैब कर रहे हैं. 27 साल के कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ में खरीदा था. उन्होंने पिछले सीजन में 17 मैच खेले थे और 19 विकेट लिये थे. प्रसिद्ध ने अगस्त में जिम्बाब्वे दौरे के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है. उनका इस साल होने वाले वनडे विश्व कप में खेलना भी मुश्किल है.