दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सैयद हैदर अली का प्रयागराज में निधन, 25 साल रेलवे की तरफ से खेली क्रिकेट - प्रयागराज

सैयद हैदर अली (Syed Haider Ali) का लंबी बीमारी के बाद प्रयागराज में निधन हो गया है. वो 25 साल तक रेलवे के लिए खेले और 113 मैच में उन्होंने 366 विकेट लिए थे.

सैयद हैदर अली का निधन
सैयद हैदर अली का निधन

By

Published : Nov 6, 2022, 2:57 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 3:07 PM IST

नई दिल्लीः घरेलू क्रिकेट के दिग्गज सैयद हैदर अली (Syed Haider Ali) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वह 79 वर्ष के थे. हैदर का निधन प्रयागराज (Prayagraj) में हुआ. उनके परिवार में दो बेटे सैयद शेर अली और रजा अली हैं. बायें हाथ के बेहतरीन स्पिनर हैदर अली कभी भारत के लिये नहीं खेल सके. पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर उनके बेटे रजा अली ने कहा, 'पिछले कुछ समय से उन्हें छाती में जकड़न हो रही थी. डॉक्टर से जांच के बाद हम घर लौट रहे थे कि अचानक वह गिर गये.

इसे भी पढ़ें- IND VS ZIM : भारत को चौथा झटका, पंत तीन रन बनाकर आउट, 18 ओवर के बाद स्कोर 152/4

हैदर अली ने 1963-64 में रेलवे के लिये प्रथम श्रेणी पदार्पण किया था और करीब 25 साल तक टीम के लिये खेले थे. उन्होंने 113 प्रथम श्रेणी मैचों में 366 विकेट झटके जिसमें उन्होंने तीन बार 10 विकेट और 25 बार पांच विकेट चटकाए. उन्होंने 158 पारियों में तीन शतक और 10 अर्धशतक सहित 3,125 रन बनाए.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 6, 2022, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details