अहमदाबाद: पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने शुक्रवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ नाबाद 91 रन बनाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से ऑरेंज कैप ले ली है. राहुल के अब टूर्नामेंट में सात मैचों से 331 रन हो गए हैं.
IPL2021: राहुल ने धवन से ली ऑरेंज कैप - केएल राहुल
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस छह मैचों से 270 रनों के साथ तीसरे नंबर पर है. धवन के टीम साथी पृथ्वी शॉ सात मैचों में 269 रनों के साथ चौथे नंबर पर है.
Rahul takes Orange cap from Dhawan, Purple stays with Harshal
धवन के सात मैचों से 311 रन है. चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस छह मैचों से 270 रनों के साथ तीसरे नंबर पर है. धवन के टीम साथी पृथ्वी शॉ सात मैचों में 269 रनों के साथ चौथे नंबर पर है.
गेंदबाजी में बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल सात मैचों में 17 विकेट के साथ टॉप पर बने हुए हैं और उनके पास पर्पल कैप बरकरार है. दिल्ली के आवेश खान सात मैचों में 13 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर है.