दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind vs SA: राहुल ने इन पांच गेंदबाजों के साथ खेलने का संकेत दिया - भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज

भारतीय उप कप्तान केएल राहुल ने शुक्रवार को संकेत दिया कि टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच गेंदबाजों की रणनीति के साथ बरकरार रहेगी. लेकिन स्वीकार किया कि पांचवें नंबर के लिए अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर के बीच फैसला करना मुश्किल होगा.

उप कप्तान केएल राहुल  Vice Captain KL Rahul  दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम  खेल समाचार  क्रिकेट न्यूज  अजिंक्य रहाणे  श्रेयस अय्यर  South Africa Cricket Team  Sports News  Cricket News  Ajinkya Rahane  Shreyas Iyer  भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज  Ind vs South Africa
Vice Captain KL Rahul

By

Published : Dec 24, 2021, 6:37 PM IST

सेंचुरियन:भारत रविवार से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले एक हफ्ते से अभ्यास कर रहा है. ऐसे में नव-नियुक्त उप कप्तान का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका में लय तय करने के लिए अच्छी शुरूआत की जरूरत है. जहां उन्होंने कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

यह पूछने पर कि क्या चार गेंदबाजों को खिलाना टीम के लिए कार्यभार प्रबंधन की समस्या बन जाती है (जिससे लाइन अप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल किया जा सकता है) तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया. राहुल ने वर्चुअल मीडिया बातचीत के दौरान कहा, प्रत्येक टीम टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट झटकना चाहती है. हम भी इस रणनीति का इस्तेमाल कर चुके हैं और इससे हमने विदेश में जो भी मैच खेले हैं, प्रत्येक में मदद मिली है.

इस सीनियर सलामी बल्लेबाज ने स्पष्ट किया कि चौथा तेज गेंदबाज खेलेगा. उन्होंने कहा, पांच गेंदबाजों से कार्यभार के प्रबंध में भी थोड़ी आसानी हो जाती है. जब आपके पास इस तरह का कौशल (भारतीय टीम में) तो मुझे लगता है कि हम इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:हरभजन सिंह के संन्यास पर किसने क्या बोला?

शार्दुल ठाकुर अपने बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल से सीनियर गेंदबाज इशांत शर्मा से आगे हो जाते हैं. इसका मतलब हो सकता है कि अय्यर, रहाणे और हनुमा विहारी में से एक को ही मौका मिल सकता है. क्योंकि राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और ऋषभ पंत का चयन तो होगा ही.

राहुल ने कहा, निश्चित रूप से इस पर फैसला करना मुश्किल है. अजिंक्य के बारे में बात करूं तो वह टेस्ट टीम का एक अहम सदस्य रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में बहुत बहुत महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं.

यह भी पढ़ें:दो दशक के करियर को हरभजन ने कहा अलविदा, जानिए उनके क्रिकेट की दुनिया

उन्होंने कहा, पिछले 15 से 18 महीने में उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. लार्ड्स में पुजारा के साथ वो भागीदारी हमारे लिए टेस्ट मैच जीतने के लिए काफी अहम थी. उन्होंने कहा, श्रेयस ने निश्चित रूप से अपने मौके का फायदा उठाया और कानपुर में एक अर्धशतक के साथ एक शानदार शतक जड़ा और वह काफी रोमांचित है. हनुमा ने भी हमारे लिए ऐसा ही किया है. इसलिए यह मुश्किल फैसला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details