सेंचुरियन:भारत रविवार से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले एक हफ्ते से अभ्यास कर रहा है. ऐसे में नव-नियुक्त उप कप्तान का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका में लय तय करने के लिए अच्छी शुरूआत की जरूरत है. जहां उन्होंने कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.
यह पूछने पर कि क्या चार गेंदबाजों को खिलाना टीम के लिए कार्यभार प्रबंधन की समस्या बन जाती है (जिससे लाइन अप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल किया जा सकता है) तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया. राहुल ने वर्चुअल मीडिया बातचीत के दौरान कहा, प्रत्येक टीम टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट झटकना चाहती है. हम भी इस रणनीति का इस्तेमाल कर चुके हैं और इससे हमने विदेश में जो भी मैच खेले हैं, प्रत्येक में मदद मिली है.
इस सीनियर सलामी बल्लेबाज ने स्पष्ट किया कि चौथा तेज गेंदबाज खेलेगा. उन्होंने कहा, पांच गेंदबाजों से कार्यभार के प्रबंध में भी थोड़ी आसानी हो जाती है. जब आपके पास इस तरह का कौशल (भारतीय टीम में) तो मुझे लगता है कि हम इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:हरभजन सिंह के संन्यास पर किसने क्या बोला?