मैसूर (कर्नाटक): भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनकी पत्नी विजेता शुक्रवार को एक साथ देखे गए. ये दोनों ही कर्नाटक और उत्तराखंड के बीच अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने बेटे समित को देखने के लिए पहुंचे थे. ये कपल इस दौरान मनसा गंगोत्री श्रीकांत दत्ता नरसिम्हराजा वोडेयार स्टेडियम के एक कार्यक्रम में भी भाग लेता हुए नजर आया.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान राहुल द्रविड़ स्टेडियम की गैलरी में बैठने के बजाय अपनी पत्नी के साथ मैदान की सीढ़ियों पर बैठे हुए नजर आए. राहुल के सामान्य व्यक्ति की तरह बड़े प्यार से अपने बेटे को देख रहे थे. ये दोनों अपने बेटे खेलते हुए देख काफी खुश नजर आए. राहुल का बेटा कर्नाटक अंडर-19 की टीम के लिए खेलता है. इस दौरान क्रिकेट फ्रैंस ने उनके साथ खूब तस्वीरें लीं.