दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राहुल द्रविड़ अपनी पत्नी के साथ बेटे को खेलता हुआ देखने के लिए पहुंचे स्टेडियम, फैंस ने ली जमकर तस्वीरें - Rahul Dravid watch son Samit match

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ अपनी पत्नी विजेता के साथ अपने बेटे समित का मैच देखने के लिए मैदान पर पहुंचे. राहुल के बेटे समित कर्नाटक की ओर से अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं. वो इसी साल 18 वर्ष के हुए हैं. वो एक ऑलराउंडर के रूप में अपना नाम बना रहे हैं.

Rahul Dravid and his wife
राहुल द्रविड़ और उनकी पत्नी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 2, 2023, 8:53 PM IST

मैसूर (कर्नाटक): भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनकी पत्नी विजेता शुक्रवार को एक साथ देखे गए. ये दोनों ही कर्नाटक और उत्तराखंड के बीच अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने बेटे समित को देखने के लिए पहुंचे थे. ये कपल इस दौरान मनसा गंगोत्री श्रीकांत दत्ता नरसिम्हराजा वोडेयार स्टेडियम के एक कार्यक्रम में भी भाग लेता हुए नजर आया.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान राहुल द्रविड़ स्टेडियम की गैलरी में बैठने के बजाय अपनी पत्नी के साथ मैदान की सीढ़ियों पर बैठे हुए नजर आए. राहुल के सामान्य व्यक्ति की तरह बड़े प्यार से अपने बेटे को देख रहे थे. ये दोनों अपने बेटे खेलते हुए देख काफी खुश नजर आए. राहुल का बेटा कर्नाटक अंडर-19 की टीम के लिए खेलता है. इस दौरान क्रिकेट फ्रैंस ने उनके साथ खूब तस्वीरें लीं.

राहुल द्रविड़

इस मौके पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि, 'सभी माता-पिता की तरह मैं भी अपने बेटे को खेलते देखने आया हूं. इसमें कुछ खास नहीं है'. द्रविड़ के दो बेटे हैं. समित इस साल की शुरुआत में 18 साल का हो गए हैं. इसके अलावा उनके दूसरे बेटे अन्वय को हाल ही में कर्नाटक की अंडर-14 टीम का कप्तान बनाया गया है. राहुल के नक्शे कदम पर चलते हुए उनके बेटे भी क्रिकेट को करियर के रूप में अपना रहे हैं.

इस मैच की बात करें तो उत्तराखंड अंडर-19 ने कर्नाटक अंडर-19 के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उत्तराखंड़ की टीम ने पहले दिन का अंत 232/9 के स्कोर पर किया. इस दौरान राहुल द्रविड़ के बेट समित ने 5 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 11 रन दिए. समित ने पहले सीज़न में हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के खिलाफ अर्द्धशतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था.

ये खबर भी पढ़ें :एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: सबा करीम ने रिंकू सिंह को बताया बेस्ट फिनिशर, सूर्या की कप्तानी पर भी कही बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details