नई दिल्लीःभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट में टॉप ऑर्डर बैट्समैन चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 100वां मैच खेलने वाले 13वें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. पुजारा के लिए ऐतिहासिक अवसर से पहले, भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने100 टेस्ट मैच पूरे करने के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी लंबी उम्र का रिफ्लेक्शन है. उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह एक क्रिकेटर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि जब आप इस तरह के मुकाम तक पहुंचते हैं, तो आपको इस स्तर तक पहुंचने और इतना अधिक क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिभा की आवश्यकता होती है. लेकिन इसके अलावा भी कई चीजें होती हैं.100 टेस्ट मैच खेलना आपकी लंबी उम्र का प्रतिबिंब है.
अक्टूबर 2010 में अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से पुजारा खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के बल्लेबाजी क्रम में एक मुख्य आधार बनकर उभरे हैं. अब तक, पुजारा ने 99 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 44.15 के औसत से 7021 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं. द्रविड़ ने कहा कि हर खिलाड़ी को उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है और उससे निपटना होता है. किसी को भी तरह-तरह के गेंदबाजी आक्रमणों को खेलना होता है और मैदान के अंदर और बाहर आपसे तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं. 100 टेस्ट मैच खेलने में कम से कम दस साल लगते हैं. पिछले 13-14 वर्षों में पुजारा ने जो किया है, यह बहुत बड़ी बात है. यह बिना किसी संदेह के उनके कौशल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.