दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Rahul Dravid praised Pujara: पुजारा का 100वां टेस्ट मैच खेलना अद्भुत - भारत ऑस्ट्रेलिया मैच

दिल्ली में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने चेतेश्वर पुजारा की जमकर तारीफ की. पुजारा दिल्ली में अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

rahul dravid
राहुल द्रविड़

By

Published : Feb 15, 2023, 10:55 PM IST

नई दिल्लीःभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट में टॉप ऑर्डर बैट्समैन चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 100वां मैच खेलने वाले 13वें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. पुजारा के लिए ऐतिहासिक अवसर से पहले, भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने100 टेस्ट मैच पूरे करने के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी लंबी उम्र का रिफ्लेक्शन है. उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह एक क्रिकेटर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि जब आप इस तरह के मुकाम तक पहुंचते हैं, तो आपको इस स्तर तक पहुंचने और इतना अधिक क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिभा की आवश्यकता होती है. लेकिन इसके अलावा भी कई चीजें होती हैं.100 टेस्ट मैच खेलना आपकी लंबी उम्र का प्रतिबिंब है.

अक्टूबर 2010 में अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से पुजारा खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के बल्लेबाजी क्रम में एक मुख्य आधार बनकर उभरे हैं. अब तक, पुजारा ने 99 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 44.15 के औसत से 7021 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं. द्रविड़ ने कहा कि हर खिलाड़ी को उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है और उससे निपटना होता है. किसी को भी तरह-तरह के गेंदबाजी आक्रमणों को खेलना होता है और मैदान के अंदर और बाहर आपसे तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं. 100 टेस्ट मैच खेलने में कम से कम दस साल लगते हैं. पिछले 13-14 वर्षों में पुजारा ने जो किया है, यह बहुत बड़ी बात है. यह बिना किसी संदेह के उनके कौशल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

पुजारा एक टेस्ट पारी में 500 गेंदों का सामना करने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज भी हैं, जो मार्च 2017 में रांची में तीसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किए थे. जहां उन्होंने 525 गेंदों पर 202 रनों की विशाल पारी खेली. उस पारी में उन्होंने द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 2004 में रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 495 गेंदों में 270 रन बनाए थे. वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने से पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पत्नी पूजा पाबरी संग पीएम मोदी से मुलाकात की, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS 2nd Test : 100वां टेस्ट खेलने से पहले PM मोदी से क्यों मिले पुजारा?, जानिए वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details