अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, रोहित और जायसवाल करेंगे ओपन - प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारतीय टीम गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलेगी. इस मैच में भारतीय स्टार खिलाड़ी कोहली व्यक्तिगत कारणों से उपस्थित नहीं हो पाएंगे. ओपनिंग में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल उतरेंगे. पढ़ें पूरी खबर....
नई दिल्ली :अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार से खेली जाने वाली सीरीज से पहले प्री मैच मैच कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड ने कोहली के बारे में जानकारी दी है. मुख्य कोच द्रविड़ ने बुधवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे.
द्रविड़ ने कहा, कोहली अगले 2 मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस बीच उन्होंने आगे जानकारी दी कि यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे. बता दें कि कोहली आखिरी बार टी20 में नवंबर 2022 में खेले थे. अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत की आखिरी टी20 प्रतियोगिता होगी. इस सीरीज के बाद टीम को यह भी पता चल जाएगा कि वह अमेरिका में होने वाले आईसीसी आयोजन से पहले किस स्तर पर है.
हालांकि, विश्व कप में यह देखना होगा कि चोट की समस्या से जूझ रहे हार्दिक के फिट होने के बाद भी क्या रोहित शर्मा कप्तानी जारी रखेंगे. नंबर 1 रैंक वाले टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी चोट के कारण अफगानिस्तान सीरीज से बाहर हो गए. शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ भी उंगली में फ्रैक्चर के कारण टीम में चयनित नहीं हो पाए थे. इस बीच, अफगानिस्तान अपने स्टार स्पिनर राशिद खान के बिना रहेगा.
बता दें कि राशिद की पिछले साल नवंबर में पीठ की सर्जरी हुई थी और वह अभी भी स्वस्थ नहीं हो पाए हैं. हालांकि अफगानिस्तान ने जो भारत के लिए स्क्वाड की घोषणा की है उसमे राशिद खान का नाम भी है जिनका भारत के खिलाफ तीनों मैचों में ही खेलना मुश्किल है. अफगानिस्तान की टीम ने हाल ही में भारत में वनडे विश्व कप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था. अफगान ने पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, नीदरलैंड को करारी मात दी थी.