सेंचुरियन:भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में विराट कोहली की कप्तानी को लेकर चयनकर्ताओं से हुई किसी तरह की बातचीत का ब्यौरा देने से शनिवार को यह कहकर इनकार कर दिया कि यह मीडिया के जानने के लिए नहीं है.
आम तौर पर किसी सीरीज के शुरूआती टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान मीडिया से रूबरू होते हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले द्रविड़ प्रेस कांफ्रेंस में आए. कोहली ने टी-20 प्रारूप में कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया और बाद में वनडे टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा को सौंप दी गई.
यह भी पढ़ें:Boxing Day: क्या होता है, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच?
राहुल द्रविड़ ने कहा, यह चयनकर्ताओं का काम है और उनसे मेरी क्या बातचीत हुई या नहीं हुई, मैं उसके बारे में कुछ नहीं बोलूंगा. उन्होंने कहा, यह उसका समय और स्थान नहीं है. वैसे भी मेरी जो भी बातचीत हुई है, वह मीडिया तक तो नहीं आने वाली. मैं किसी को नहीं बताऊंगा कि क्या बात हुई है.