नई दिल्ली:भारत के उप-कप्तान केएल राहुल और हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 फरवरी से कोलकाता में शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह रुतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है.
जबकि राहुल को 9 फरवरी को दूसरे एकदिवसीय मैच में फील्डिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट का सामना करना पड़ा था, तो वहीं अक्षर अपनी पिंडली की चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं, जिससे उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर होना पड़ा. BCCI ने कहा कि स्पिनर हाल ही में COVID पॉजिटिव भी पाए गए थे.
BCCI ने एक बयान में कहा, "राहुल ने 9 फरवरी 2022 को दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान ऊपरी बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव का सामना किया था, जबकि अक्षर ने हाल ही में कोविड -19 से उबरने के बाद अपने आइसोलेशन के अंतिम चरण को फिर से शुरू किया. वो अब आगे के प्रबंधन के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी मं जाएंगे."