दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC Test Bowler Ranking: टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज बने आर अश्विन, इंग्लैंड के एंडरसन को पछाड़ा

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसर को पछाड़ते हुए भारत के आर अश्विन आईसीसी टेस्ट पुरुष रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने 864 रैटिंग्स के साथ नंबर 1 की पोजीशन पर कब्जा कर लिया है. रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है.

Test ranking r ashwin
टेस्ट रैंकिंग आर अश्विन

By

Published : Mar 1, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 5:49 PM IST

इंदौरः भारत स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नवीनतम एमआरएफ टायर्स आईसीसी पुरुषों की टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंच गए हैं. क्योंकि जेम्स एंडरसन को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त कर लिया है. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लेते हुए गेंदबाज के रूप में आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया. 36 साल के अश्विन इससे पहले 2015 में टेस्ट के नंबर-1 रैंक के गेंदबाज बने थे. इसके बाद भी वह कई बार नंबर 1 का ताज अपने सिर सजा चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के शुरुआती दो मैचों में आर अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया. अश्विन टेस्ट में 864 रैटिंग्स के साथ नंबर 1 पोजीशन पर पहुंच गए हैं. जबकि जेम्स एंडरसन 859 रैटिंग्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा आर अश्विन ऑलराउंडर की लिस्ट में भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. गेंदबाजों की लिस्ट में रवींद्र जडेजा को एक नंबर पर फायदा हुआ है. वह 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं. रवींद्र जडेजा ने दिल्ली टेस्ट में 10 विकेट लिए थे. उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था. इसके अलावा वह टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में पहले स्थान पर हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह को भी एक अंक का फायदा पहुंचा है. वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.

टेस्ट में नंबर वन गेंदबाज बने आर अश्विन.

अश्विन अपने शानदार 12 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान 463 टेस्ट विकेट ले चुके हैं. अश्विन भारतीय टीम के लिए अभी तक 90 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन 90 टेस्ट मैचों की 170 पारियों में वह 463 विकेट्स ले चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 23,693 बॉल फेंकी हैं. इसके अलावा अश्विन ने 113 नवडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 151 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 65 टी20 मैच खेले हैं जिसमें 72 विकेट हासिल किए हैं.

ये भी पढ़ेंःIndia Forth Lowest Score : घरेलू मैदान पर टीम इंडिया का चौथा सबसे कम स्कोर, 109 रनों पर ढेर हुई टीम

Last Updated : Mar 1, 2023, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details