इंदौरःइंदौरः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. 1 मार्च को शुरू हुआ मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की. भारत पहले ही दिन 109 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू कुह्नमैन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए जबकि नाथन लियोन ने 3 विकेट लिए. भारत की तरफ से विराट कोहली (22) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 76 ओवर की तीसरी गेंद पर ऑल आउट हुई. ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाए साथ ही भारत पर 88 रन की बढ़त बनाई. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट चटकाए. जबकि उमेश यादव ने 3 विकेट लिए. वहीं, आर अश्विन ने भी 3 विकेट झटके.
इसके साथ ही आर अश्विन ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कपिल देव के नाम पर 356 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 687 विकेट का रिकॉर्ड है. जबकि आर अश्विन ने सिर्फ 269 मैच में 689 विकेट लेकर उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही अश्विन इतने विकेट लेने वाले भारत के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन के अलावा सेकंड नंबर पर हरभजन सिंह 707 विकेट और 953 विकेट के साथ अनिल कुंबले फर्स्ट नंबर पर हैं.